गोभक्ति महोत्सव का आमंत्रण आदरणीय श्री भुपेंद्रजी पटेल, माननीय मुख्यमंत्री महोदय, गुजरात

  • Posted On:
  • Sep 24 , 2022
  • Share on:
लोक प्रसिद्ध गोसेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के संस्थापक श्रद्धेय गोऋषि स्वामी श्री दत्तशरणानंदजी महाराज के पावन सानिध्य में 26 अक्टूबर से 4 नवंबर पर्यंत श्री सुरभी शक्तिपीठ, साबरमती तट, गांधीनगर में आयोजित गोभक्ति महोत्सव का आमंत्रण आदरणीय श्री भुपेंद्रजी पटेल, माननीय मुख्यमंत्री महोदय, गुजरात को प्रदान करते श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के राष्ट्रीय गोमहिमा प्रचारक गोवत्स विट्ठलकृष्णजी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आर के अग्रवालजी एवं गांधीनगर महानगरपालिका के स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन श्री जसवंतभाई पटेल।
माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने महोत्सव में पधारने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हुए संपूर्ण सहयोग का विश्वास जताया।