गोवंश के मीठे भण्डारे के महाभियान में जन जन को जोड़ने के महनीय कार्य में हम स्वयं करें और सभी से करवायें।
Details
10 दिन बाद आने वाले महान दानपर्व मकरसंक्रांति के अवसर पर श्रद्धेय गोऋषि स्वामी श्री दत्तशरणानंदजी महाराज द्वारा स्थापित एवं संचालित 64 से अधिक गोसेवा प्रकल्पों में पुज्य भाव से सेवित 1 लाख 51 हजार से अधिक निराश्रित गोवंश के मीठे भण्डारे के महाभियान में जन जन को जोड़ने के महनीय कार्य में हम स्वयं करें और सभी से करवायें।
सम्पर्क: 7742093179, 7665059999, 7073000151
विशेष: इस पोस्ट को अपने सभी व्हाट्सएप समूहों में, स्टेटस एवं डीपी में, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर, टेलीग्राम, यूट्यूब आदि समस्त सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अवश्य लगाएं एवं अपने संपर्क वालों से मिलकर और टेलीफोन करके उन्हें सेवा के लिए प्रेरित करें।
आईये! हम संकल्प करें कि कम से कम 101 परिचय वालों को फोन कर संपर्क अवश्य करेंगे।