अन्तर्राष्ट्रीय गोभक्ति महोत्सव का आमंत्रण आदरणीय आचार्य देवव्रतजी, महामहिम राज्यपाल महोदय, गुजरात

  • Posted On:
  • Oct 11 , 2022
  • Share on:
लोक प्रसिद्ध गोसेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के संस्थापक श्रद्धेय गोऋषि स्वामी श्री दत्तशरणानंदजी महाराज के पावन सानिध्य में 26 अक्टूबर से 4 नवंबर पर्यंत आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय गोभक्ति महोत्सव का आमंत्रण आदरणीय आचार्य देवव्रतजी, महामहिम राज्यपाल महोदय, गुजरात को ब्रह्मचारी मुकुंदप्रकाशजी महाराज के नेतृत्व में किशनदासजी अग्रवाल, सुभाषचंद्रजी जोडीवाल, विनोदजी साहिवाल एवं आलोकजी सिंहल ने प्रदान किया एवं महामहिम से महोत्सव के शुभारंभ सत्र 26 अक्टूबर को मुख्य अतिथि के रूप में पधारने का निवेदन किया।
महामहिम राज्यपाल महोदय ने अंतरराष्ट्रीय गोभक्ति महोत्सव के शुभारंभ सत्र में पधारने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान की।