अन्तर्राष्ट्रीय गोभक्ति महोत्सव का आमंत्रण गुजरात सरकार के कैबिनेट सभी मंत्री महोदय ने महोत्सव में पधारने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान की
- Posted On:
- Oct 11 , 2022
- Share on:
लोक प्रसिद्ध गोसेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के संस्थापक श्रद्धेय गोऋषि स्वामी श्री दत्तशरणानंदजी महाराज के पावन सानिध्य में 26 अक्टूबर से 4 नवंबर पर्यंत आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय गोभक्ति महोत्सव का आमंत्रण गुजरात सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री राघवजी भाई पटेल, श्री नरेशभाई पटेल, श्री किरीटसिंहजी राणा, श्री अर्जुनसिंहजी चौहान एवं राज्यमंत्री श्री जीतूभाई चौधरी, श्री मुकेशभाई पटेल, श्री कीर्तिसिंहजी वाघेला, श्री गजेंद्रसिंहजी परमार, श्री आर सी मकवानाजी एवं श्री देवा भाई मालम को प्रदान कर महोत्सव में पधारने का निवेदन किया।
सभी मंत्री महोदय ने महोत्सव में पधारने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान की।
सभी मंत्री महोदय ने महोत्सव में पधारने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान की।
